Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeखास खबरपहली बार महिलाएं कर रहीं वंदे भारत ट्रेन का संचालन महिला दिवस...

पहली बार महिलाएं कर रहीं वंदे भारत ट्रेन का संचालन महिला दिवस पर रेलवे की पहल

नई दिल्ली/ मुंबई। आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है. भारत समेत दुनिया भर में महिलाओं को समपर्ति इस दिन को अनूठे ढंग से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सेंट्रल रेलवे पहली बार पूरी तरह से महिला चालक दल के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन कर रहा है.सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) से शिरडी तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (22223) में आज सभी महिला चालक दल है, जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टीसी और ट्रेन होस्टेस शामिल हैं। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) स्वप्निल नीला ने बताया कि हमने मालगाड़ियों में भी ऐसी ही पहल की है और अन्य वंदे भारत ट्रेनों में भी इस पहल को जारी रखने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा, “भारतीय रेलवे ने हमेशा महिलाओं के लिए चीजों को आसान बनाने की कोशिश की है। इसी पहल में, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएसएमटी-शिरडी वंदे भारत ट्रेन भारतीय रेलवे के सभी महिला चालक दल के साथ चल रही है, जिसमें लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर, टीसी और ट्रेन होस्टेस शामिल हैं.”उन्होंने आगे कहा, “हम अन्य वंदे भारत ट्रेनों के लिए भी यही पहल करने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर, सेंट्रल रेलवे की मालगाड़ी में भी सभी चालक दल महिलाएं हैं।

ऐतिहासिक क्षण
सेंट्रल रेलवे ने एक्स पर एक पोस्ट में इसे ऐतिहासिक क्षण बताया, जो भारतीय रेलवे में महिलाओं की ताकत, समर्पण और नेतृत्व का जश्न मना रहा है.रेलवे ने पोस्ट में लिखा, “ऐतिहासिक क्षण! पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस को पूरी तरह से एक महिला चालक दल द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएसएमटी से रवाना हो रही है! ट्रेन संख्या 22223 सीएसएमटी – साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस आज सीएसएमटी से रवाना हुई, जिसमें सभी महिला चालक दल शामिल हैं लोको पायलट और सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर और टिकट निरीक्षक, ऑन-बोर्ड कैटरिंग स्टाफ। भारतीय रेलवे में महिलाओं की ताकत, समर्पण और नेतृत्व का जश्न मनाने का गौरवपूर्ण क्षण!”

महिलाओं के हाथ में पीएम मोदी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं की ताकत और योगदान को पहचानते हुए ‘नारी शक्ति’ को नमन किया। मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को विभिन्न क्षेत्रों की महिलाएं संभालेंगी, जो इस अवसर पर अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगी। हम महिला दिवस पर अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments