मुनि की रेती पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से साढ़े छह किलो चरस बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने थाना मुनि की रेती में पत्रकारों से वार्ता की। एसएसपी ने बताया कि बीते छह माह में टिहरी पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में 24 मुकदमे दर्ज किए हैं। जिसमें 40 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।
एसएसपी अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को भद्रकाली के समीप संदिग्ध रूप से घूम रहे एक व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली गई। व्यक्ति से छह किलो चरस बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान रविंद्र सिंह निवासी मनेरी उत्तरकाशी के रूप में हुई। रविंद्र पूर्व मेें भी एनडीपीएस एक्ट के तहत उत्तरकाशी व मनेरी थाने में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी चरस को हरिद्वार के मिस्सपुर, पदार्था, ज्वालापुर आदि क्षेत्रों में बेचने के लिए ले जा रहा था। आरोपी पूर्व में भी हरिद्वार क्षेत्र में चरस सप्लाई कर चुका है।