पथरी। थाना क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर जट में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने क्राॅस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।एक पक्ष के ललित कुमार ने आरोप लगाया कि वह पांच मार्च को सुल्तानपुर में बारात में गया था। वहां गांव के शेखर व उसके साथियों ने उस पर टिप्पणी की। आरोप है कि नौ मार्च को गांव में खेल मैदान में खेलने गया था। तब शेखर व उसके साथियों ने आकर उससे मारपीट कर दी।
घर आते समय फिर से शेखर, राहुल, गौतम, प्रवेश, अंकित, संदीप, कार्तिक, लोकेश, बिट्टू, भगत व अभिषेक ने धारदार हथियार दिखाते हुए उसका पीछा किया।दूसरे पक्ष के शेखर निवासी बहादरपुर जट ने तहरीर देकर बताया कि वह गांव में खेल मैदान में खेलने गया था। आरोप है कि वहां गांव के ललित, नितिन, अतुल, अंकित व नरेश व एक अज्ञात ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहां से किसी तरह से जान बचाकर घर पहुंचा। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रास मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।