एक नाबालिग के साथ छेड़खानी करने पर पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।मंगलवार को विहिप व अन्य संगठनों से जुड़े लोग अच्छीवाला पहुंचकर प्रदर्शन किया। विहिप के जिला उपाध्यक्ष संतोष राजपूत ने कहा कि विशेष समुदाय के युवक ने नाबालिग से छेड़खानी की। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आरोपी कई दिनों से नाबालिग को परेशान कर रहा था। पुलिस को ऐसे तत्वों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। इस दौरान जीतेंद्र राजपूत, दीपक कपरूवाण, राखी क्षेत्री, भरतलाल, देवेंद्र राणा, राहुल राजपूत आदि मौजूद रहे। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
छेड़खानी के विरोध में प्रदर्शन आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES