देहरादून। पटना में आयोजित 20वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के सूरज सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने अंडर 18 बालक वर्ग की एक हजार मीटर रेस में 2.26.04 सेकेंड के नए नेशनल रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक कब्जाया। यह प्रतियोगिता 10 से 12 मार्च को पटना में हुई। पहले दिन दून के तुषार पंवार और चमोली के ऋतुल परिहार ने पांच हजार मीटर रेसवॉक में रजत और कांस्य पदक जीता। तीन हजार मीटर रेस वॉक में सिमरन गोसाईं ने कांस्य पदक अपने नाम किया। उत्तराखंड की 12 सदस्यीय टीम ने एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते। इस जीत पर सूरज के कोच लोकेश कुमार, तुषार पवार, मनीष रावत और गोपाल बिष्ट को उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ की ओर से बधाई दी गई।
नेशनल यूथ प्रतियोगिता में सूरज ने जीता स्वर्ण
RELATED ARTICLES







