साइबर ठग ने खुद को युवक का दोस्त बताकर एक लाख रुपये ठग लिए। उसने फेसबुक के माध्यम से संपर्क किया और रुपयों की जरूरत बताई। इस पर युवक ने कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर तीन बैंक खातों में रुपये जमा करा दिए। इसके बाद जब दोस्त को फोन किया तो असलियत सामने आई। पीड़ित की शिकायत पर रायपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।एसओ रायपुर प्रदीप नेगी ने बताया कि ठगी की शिकायत डांडा लखौंड निवासी पंकज कुमार ने की है। पंकज ने पुलिस को बताया कि उन्हें फेसबुक से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। इसमें फोटो उनके दोस्त नवीन सिंह राणा का लगा हुआ था।
कथित नवीन सिंह राणा ने कहा कि उसे पैसों की जरूरत है। ये भी कहा कि वह कहीं से पैसे मंगाकर भेज रहा है। उसने तीन बैंक खाते भी भेज दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह सब देखकर उन्हें विश्वास हो गया और बिना जांच पड़ताल किए राणा की मदद का मन बना लिए। उन्होंने अपने एक खाते से 50 हजार रुपये, दूसरे से 20 और तीसरे से 30 हजार रुपये निकाल लिए। कुल एक लाख रुपये लेकर एक कॉमन सर्विस सेंटर गए और राणा के भेजे गए तीन बैंक खातों में रुपये जमा करा दिए। इसके बाद उन्होंने अपने मित्र को पैसे पहुंचने की तस्दीक के लिए फोन किया तो उन्होंने ऐसी किसी परेशानी और जरूरत से इन्कार कर दिया। यह सब जानकर पंकज को होश उड़ गए और उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत की। साइबर थाने की जांच के बाद अब रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।