पिछले एक वर्ष में सीएम हेल्पलाइन में सिंचाई खंड बागेश्वर के अधीन सिंचाई नहरों से संबंधित 38 शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें सिंचाई खंड के कई क्षेत्रों में सिंचाई नहरों के क्षतिग्रस्त होने समेत नहरों से जुड़ी अन्य समस्याओं की शिकायतें शामिल हैं। सिंचाई खंड बागेश्वर के ईई कमलकांत जोशी ने बताया कि विभाग ने सीएम हेल्पलाइन में उठी 35 शिकायतों का निपटारा कर दिया है। शेष तीन शिकायतों का भी जल्द समाधान हो जाएगा।
इन शिकायतों का नहीं हुआ निपटारा
1- गरुड़ में एड़िया सिंचाई नहर में पानी लीकेज होने की शिकायत सीएम पोर्टल में दर्ज की गई थी। नहर के सुधारीकरण का कार्य गतिमान है।
2- जिला मुख्यालय की कठायतबाड़ा सिंचाई नहर में पानी लीकेज होने की शिकायत दर्ज हुई थी। नहर में सुधारीकरण का कार्य चालू है।
3- बागेश्वर सिंचाई खंड की कई सिंचाई नहरों के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की लेकर शिकायत पोर्टल में दर्ज की गई थी। मामले की विभागीय स्तर पर जांच चल रही है।
कैसे करें शिकायत दर्ज
सीएम हेल्पलाइन नंबर 1905 के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कॉल पर समस्या बताने पर शिकायत पहले राज्य सरकार में पास जाएगी। वहां से संबंधित विभाग के पास आएगी और विभाग जांच कर 15 दिन में भीतर शिकायत का निस्तारण करेगा।