हल्द्वानी। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने मंगलवार को बनभूलपुरा और मुखानी थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने मालखाना के साथ ही हवालात को देखा और सफाई दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। शस्त्र चलाने के तरीकों की जानकारी भी ली। शस्त्रों को खोलने के साथ जोड़ने को भी कहा। एसपी सिटी ने थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि वह पुलिसकर्मियों को लगातार शस्त्राभ्यास कराते रहें। महिला हेल्पडेस्क के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां नियुक्त पुलिसकर्मियों को शिकायतों का समाधान करने के निर्देश दिए। मौसम परिवर्तन के चलते थाने में उन्होंने साफ-सफाई रखने को कहा। आपदा बचाव के उपकरणों को देखा। बीट बुक को अपडेट करने और घटना की सूचना मिलने पर तत्काल उस स्थान पर जाकर तस्दीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में मौजूद समस्त कर्मचारियों के लिए टास्क निर्धारित करते हुए जिम्मेदारी देने को कहा।
एसपी सिटी ने पुलिसकर्मियों से खुलवाए शस्त्र
RELATED ARTICLES







