रुद्रपुर। एक दुकानदार ने दो सगे भाईयों पर गालीगलौज कर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वार्ड नंबर 18 खेड़ा निवासी अब्दुल हसन ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 16 मार्च को दोपहर तीन बजे वह अपनी दुकान पर बैठे थे। इसी बीच सीरगोटिया निवासी इमरान और जानू उनके पास आए। दोनों दुकान पर रखे सामान को लेकर विवाद व गालीगलौज करने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से लोहे की राड से हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके हाथ की उंगली फ्रेक्चर हो गई। इस दौरान बीच बचाव करने आए लोगों पर भी आरोपियों ने लोहे की राड से हमला किया। भीड़ को देख एक व्यक्ति ने अपनी कमर से तमंचा निकालकर जान से मारने की धमकी दी और दोनों वहां से भाग गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उंगली तोड़ी दो सगे भाईयों पर केस लोहे की रॉड से किया हमला
RELATED ARTICLES