अल्मोड़ा। बदलते मौसम से लोग तेजी से बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में पेट दर्द, खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिले में सुबह और शाम हल्की ठंड ठंड है। वहीं दोपहर में धूप होने से तेज गर्मी पड़ रही है। रात में भी मौसम ठंडा है। पल-पल बदल रहे मौसम से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। सबसे ज्यादा मरीज अधेड़, बुजुर्ग एवं बच्चे देखे जा रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिला अस्पताल में एक सप्ताह पूर्व जहां 200 से 280 तक ओपीडी रही वहीं मंगलवार को ओपीडी 350 रही। पेट दर्द, खांसी के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
बचाव के तरीके
सिर पर रुमाल या टोपी पहने जिससे न केवल सिर का ही नहीं बल्कि कान और चेहरे का धूप से बचाव हो सके।
छोटे बच्चे और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग अधिक समय छांव में ही रहें।
धूप में खड़े वाहनों में बैठना उचित नहीं।
धूप से बचाव के लिये सन स्क्रीन घोल लगाइए और उसके 15 मिनट बाद घर से बाहर निकले।
गर्मी के मौसम में विभिन्न संक्रामक रोग और फूड प्वाइजनिंग होने की आशंका रहती है। दूषित पानी और सड़े-गले फलों का सेवन न करें।
डॉ. हरीश आर्या, फिजिशियन जिला अस्पताल अल्मोड़ा।