सिडकुल थाना क्षेत्र में रहने वाली एक विवाहिता ने पति पर मारपीट कर छोड़कर जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। गामिनी निवासी ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल ने शिकायत देकर बताया कि उसकी शादी बीते 27 अप्रैल को प्रिंस सैनी निवासी ग्राम मेती हसनपुर सहारनपुर से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुर सलेखचंद, सास कल्ली, ननद भारती, देवर शेखर, पूजा सैनी, सीमा कम दहेज लाने को लेकर ताने देने लगे थे। रोजाना उससे मारपीट करने लगे। छह फरवरी को सभी कहने पर प्रिंस सैनी ने उससे मारपीट की। आरोप है कि उसका गर्भपात हो गया। आरोप है कि इसके बाद फिर पति ने उससे मारपीट की और उसे यहां छोड़कर चला गया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मुकदमा दर्ज पत्नी से मारपीट कर छोड़कर चला गया पति
RELATED ARTICLES