प्रेमनगर के पौंधा क्षेत्र में छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पीड़ित छात्र मानस यादव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। थाना क्षेत्र के एक शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले छात्रों के एक गुट ने 24-25 मार्च की रात को फायरिंग की थी। मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में फरार चल रहे पांच आरोपियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस मामले में मनस्वी फरासी और हरिवंश मगलूरिया को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पौंधा में छात्रों के बीच हुए विवाद में पुलिस की दबिश जारी
RELATED ARTICLES