कोतवाली पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र में स्मैक की तस्करी की सूचना मिली थी। जिस पर बृहस्पतिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। सौंग नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान एक युवक से 7.63 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी की पहचान मोन मलिक उर्फ दिलशाद निवासी मिस्सरवाला डोईवाला के रूप में हुई है। आरोपी कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर के रूप में पंजीकृत है। डोईवाला और ऋषिकेश कोतवाली से कई बार तस्करी के आरोप में जेल भी जा चुका है। आरोपी डोईवाला और देहरादून में टैक्सी चलाने का काम करता है। शैक्षणिक संस्थानों के आसपास युवाओं को नशीले पदार्थ की बिक्री करता है।
स्मैक तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार
RELATED ARTICLES







