Saturday, November 8, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डमुक्केबाजी में लक्ष्मी आरती मंजू और मोनिका का चला जादू

मुक्केबाजी में लक्ष्मी आरती मंजू और मोनिका का चला जादू

अखिल भारतीय शहीद लेफ्टिनेंट गौतम बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला-पुरुष वर्ग के विभिन्न मुकाबले खेले गए। महिला वर्ग के मैच में लक्ष्मी, आरती, मंजू और मोनिका का जादू चला। 48 किलो भार वर्ग में डीजीएआर की लक्ष्मी ने उत्तराखंड की मधुलिका को, जीबीएस-बी की मुक्केबाज आरती ने जीबीएस-ए की सुधमा को, 57 किलो भार वर्ग में सीआईएफ की कमलजीत कौर को डीजीएआर की मंजू ने और 70 किलो भार वर्ग में बीएचएएल यूनिट की मोनिका ने उत्तराखंड की निधी को पराजित किया। गोर्खा मिलिट्री इंटर कॉलेज, गढ़ी कैंट में आयोजित टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में 50 किलो भार वर्ग में सेक्टर-9 यूनिट का प्रतिनिधित्व कर रहे भीम बी मोती ने जीबीसी-बी यूनिट के खिलाड़ी हिमांशु धामी को परास्त किया।I

I50-55 किलोभार वर्ग में आशीष मधुसानिया, 55-60 किलोभार वर्ग में नवराज चौहान, टीएच लक्षमणी, अंकित और राजेश गिरि गोस्वामी ने अपनी बाउट जीती। 60-65 किलो भार वर्ग में रोहित सिंह, कविंद्र सिंह बिष्ट, अक्षय कुमार व अजय कुमार ने अपने मुकाबले जीते। जबकि, 65-70 किलोभार वर्ग में प्रीत मलिक, राघल, नीरज व अंकित ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर बाउट अपने नाम की। प्रतियोगिता में विभिन्न सैन्य बलों एवं अर्धसैनिक बलों समेत खेल यूनिटों के लगभग 50 मुकाबलों में पुरुष व महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर कमल रजवार, रोशन धस्मानाजी, अजय जोश, कर्नल आरएस क्षेत्री आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments