बिधौली क्षेत्र में पुलिस ने छात्रों के हुड़दंग पर लगाम लगाना शुरू कर दिया है। प्रेमनगर पुलिस ने शनिवार को पटाखे की आवाज निकालने वाली 27 मोटरसाइकिलों को सीज किया है। ये सभी मोटरसाइकिल स्थानीय शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की हैं। कुछ दिन पहले बिधौली में ही छात्रों के दो गुटों में संघर्ष हुआ था। इसमें एक छात्र को जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायरिंग की गई। इस क्षेत्र में छात्रों के हुड़दंग और गुंडई की कई वारदातें हो चुकी हैं। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र में हुड़दंग पर नकेल कसने के लिए पुलिस को निर्देशित किया गया था। पुलिस ने रविवार को विभिन्न जगह चेकिंग शुरू की। इस दौरान 27 मोटरसाइकिल पकड़ी गईं। इनके साइलेंसर में बदलाव किए गए थे। इनसे सवार पटाखे की आवाज निकालते हुए चल रहे थे। सभी मोटरसाइकिलों को सीज कर दिया गया है। यहां के स्थानीय निवासी भी इन छात्रों की शिकायत कर रहे थे।
बिधौली में पटाखे की आवाज वाली 27 मोटरसाइकिलें सीज
RELATED ARTICLES







