Wednesday, September 24, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डछात्र पर हमले के एक आरोपी को पुलिस से मुठभेड़ में लगी...

छात्र पर हमले के एक आरोपी को पुलिस से मुठभेड़ में लगी गोली

हरिद्वार। गुरुकुल विवि के छात्र पर कातिलाना हमला कर कई राउंड हवाई फायरिंग करने के आरोपियों की देर रात ज्वालापुर पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक आरोपी के पैर में गोली जा लगी। जिसके बाद उसे दबोच लिया जबकि मौके से ही एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पांच आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि फरार आरोपियों की तलाश में कांबिंग चल रही है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों के साथ घटनास्थल और फिर जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार की देर रात की है। जब कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट की अगुवाई में पुलिस टीम गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र उज्जवल पर जानलेवा हमला करने वाले स्कॉर्पियो कार सवार बदमाशों की तलाश में बहादराबाद में लोहे के पुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग कर रही थी।

तभी संदिग्ध कार को देखकर पुलिस ने रूकने का इशारा किया। तब कार सवारों ने तमंचे से पुलिस पर फायर झोंक दिया और फिर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो फिर से आरोपियों ने फायर किय। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक आरोपी के पैर में गोली जा लगी और वह नीचे गिर गया जबकि अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घायल बदमाश को पुलिस ने निजी वाहन से जिला अस्पताल में भिजवाया। फरार आरोपियों की तलाश में कांबिंग की जा रही है। जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी जितेंद्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा मौके पर पहुंचे। यहां ज्यादा लेने के बाद जिला अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की पहचान निष्कर्ष निवासी कंकरखेड़ा मेरठ यूपी के रूप में हुई है। पास से ही आरोपी उदयराज निवासी कंकरखेड़ा मेरठ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फरार पांच आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम कांबिंग कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments