हरिद्वार/पथरी। पथरी थाना क्षेत्र में कार के अंदर तमंचा लेकर घूम रहा एक आरोपी को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी रील बनाने के लिए तमंचा लेकर घूम रहा था। आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि शुक्रवार रात एसआई अजय कुमार टीम के साथ खांड बस्ती जाने वाले तिराहा पर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सुभाषगढ़ की तरफ से आ रही एक कार रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही चालक कार विपरीत दिशा में मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। इस बीच गाड़ी बंद हो गई।
इस पर तुरंत पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर कार सवार को पकड़ लिया।एसओ ने बताया कि कार सवार मंजीत सिंह पुत्र गुल्जार सिंह निवासी आईकी थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर की तलाशी ली गई। तब उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी की हरिद्वार के युवकों से इंस्टाग्राम पर दोस्ती है। उन्हें अपना रौब दिखाने के लिए उसने तमंचे के साथ रील बनाई और अब तमंचा लेकर कार में घूम रहा था। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।