काशीपुर। व्लॉगर बिरजू मयाल के साथ कार सवार लोगों ने जमकर मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंचे एसपी ने घायल से घटनाक्रम की जानकारी जुटाई। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।जिला नैनीताल के कोटाबाग निवासी व्लॉगर बिरजू मयाल किसी काम से काशीपुर स्कूटी से आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें घायलावस्था में सड़क किनारे छोड़कर चले गए। इसी बीच प्रतापपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति सड़क किनारे घायलावस्था में पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय लेकर आई।डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें भर्ती कर लिया। वहीं अस्पताल में भर्ती बिरजू ने बताया कि वह रामनगर से काशीपुर आ रहा था। इसी दौरान वह हल्दुआ के पास एक रेस्टोरेंट पर चाय पीने के लिए रुका। तभी वहां मौजूद उसके परिचित ने बताया कि उसके पास में एक भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। वह उनके साथ मौके पर गया। इसके बाद वहां से काशीपुर में रह रहे मामा के बेटे से मिलने स्कूटी से निकल पड़ा।
इसी बीच प्रतापपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के पीरुमदारा नथनपीर मजार के पास दो गाड़ियों में सवार आठ-10 लोगों ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी। गाड़ियों में सवार लोग लोहे की रॉड और लाठी लेकर आए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। धमकी दी अभी तो छोड़ रहे हैं, यदि कोई कार्रवाई की तो जान से मार देंगे। इसके बाद हमलावर उसको सड़क किनारे छोड़कर मौके से भाग गए। वहीं घायल ने राज्य के कुछ नेताओं को इस हमले के लिए दोषी ठहराया है। कई बड़े नेताओं पर आरोप लगाया है। एसपी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस की एक टीम को मामले की जांच के लिए मौके पर भेजा गया। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया घायल का एक्स-रे कराया जा रहा है। उसके बाद कुछ पता चल सकेगा कि कितनी चोटें आई हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में बिरजू के समर्थक व परिजन अस्पताल पहुंच गए और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे। एसपी ने भरोसा दिया कि पुलिस शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।







