खटीमा। टनकपुर से राजस्थान तक चलने वाली टनकपुर-दौराई एक्सप्रेस अब सप्ताह में चार दिन चलेगी। ट्रेन के रविवार शाम खटीमा रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोको पायलट और सहायक लोको पायलट का स्वागत किया। खटीमा रेलवे स्टेशन अधीक्षक कौशल कुमार ने बताया टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती थी। अब ट्रेन का रविवार को भी संचालन होगा।
पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने सीएम का आभार जताते हुए कहा कि टनकपुर से चलने वाली एक्सप्रेस से दिल्ली व खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।स्थानीय व्यापारियों का व्यापार भी सुगम होगा। उत्तराखंड की जनता को यूपी, दिल्ली व राजस्थान के विभिन्न स्थानों को जाने में आसानी होगी। वहां पर प्रकाश तिवारी, सतीश गोयल, किशन सिंह किन्ना, मनोज बाधवा, संतोष अग्रवाल, राजेंद्र पाली विक्की अंसारी आदि रहे।