Monday, November 10, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डकुमाऊं के 150 क्रय केंद्रों पर आज से गेहूं खरीद

कुमाऊं के 150 क्रय केंद्रों पर आज से गेहूं खरीद

रुद्रपुर। कुमाऊं में गेहूं खरीद की शुरुआत मंगलवार से होने जा रही है। शासन ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया है, जो पिछली खरीद की तुलना में 150 रुपये अधिक है। कुमाऊं में गेहूं खरीद के लिए 150 क्रय केंद्र बनाए गए हैं और विभाग ने सभी तैयारियां पूरी करने का दावा किया है।तराई में किसानों के खेतों पर गेहूं की फसल लहलहा रही है। कई जगहों पर फसल पक गई है। एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद के लिए भी संबंधित विभागों ने तैयारियां की है। कुमाऊं में खाद्य विभाग के 15, उत्तराखंड राज्य सहकारी विपणन संघ के 120 और भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ के 15 केंद्रों में खरीद होगी।

शासन ने कुमाऊं में गेहूं खरीद के लिए 38 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा है। इनमें राज्य सहकारी विपणन संघ का लक्ष्य सर्वाधिक 28 हजार मीट्रिक टन है। वर्ष 2024-25 में एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल थी लेकिन इस बार शासन ने एमएसपी को बढ़ाकर 2425 रुपये प्रति मीट्रिक टन किया है। डिप्टी आरएमओ, अशोक कुमार ने बताया कि गेहूं खरीद को लेकर क्रय केंद्रों की सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। ऊधमसिंह नगर में खाद्य विभाग के नौ, सहकारिता के 28 और एनसीसीएफ के तीन केंद्रों में खरीद होगी।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments