देहरादून एयरपोर्ट पर रविवार से समर शेड्यूल लागू कर दिया गया है। इस शेड्यूल में इंडिगो की कुल 25, फ्लाई बिग की दो, एयर इंडिया, स्पाइजेट की पांच और एलाइंस एयर की दो सहित कुल 39 उड़ानों को डीजीसीए से अनुमति मिली है। रविवार को पहले दिन इंडिगो की 16, स्पाइजेट की चार, एयर इंडिया की पांच सहित कुल 25 विमान ही एयरपोर्ट पर पहुंचे। फ्लाई बिग और एलाइंस एयर पहले दिन अपनी कोई भी उड़ान शुरू नहीं कर पाई। फ्लाई बिग ने देहरादून एयरपोर्ट से कांगडा मुरादाबाद और पिथौरागढ़ के लिए शेड्यूल लिया है।
एलाइंस एयर ने दिल्ली और कुल्लू के लिए शेड्यूल लिया है। लेकिन, यह दोनों विमानन कंपनी पहले दिन इन शहरों के लिए कोई भी उड़ान शुरू नहीं कर पाई हैं। समर शेड्यूल के पहले ही दिन एयरपोर्ट पर कुल पांच फ्लाइटों की वृद्धि हुई है। समर और यात्रा सीजन में इस बार संभावनाएं जताई जा रही हैं कि एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरों के पिछले सभी रिकार्ड टूटेंगे। पिछले दिनों एयरपोर्ट पर एक ही दिन में छह हजार के करीब पैसेंजरों ने हवाई सफर किया था।