जसपुर। बगैर पंजीकरण अल्ट्रासाउंड मशीन रखकर भ्रूण के लिए लिंग की जांच करने का मामला सामने आने के बाद से प्रशासन सतर्क हो गया है। संयुक्त टीम ने बुधवार को नगर के अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलोत ने बताया कि बुधवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय पीसीपीएनडीटी की टीम ने नगर के किलकारी, परी, अरिहंत, उर्मिला, गर्ग एवं गहलौत नर्सिंग होम के अल्ट्रासाउंड सेंटरों के अभिलेखों की जांच की। इनमें दो सेंटरों पर कमियां पाई गईं। उन्हें नोटिस देकर एक सप्ताह में अभिलेख दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। सीएमएस ने बताया कि बीते दिन खुशी पैथोलाॅजी लैब में सील की गई अल्ट्रासाउंड पोर्टेबल मशीन से संबंधित भी जांच की गई। इस मामले में उप मुख्य चिकित्साधिकारी ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष एवं कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहां तहसीलदार शुभांगिनी सिंह, कोतवाल जगदीश सिंह ठकरियाल, डाॅ. आशु सिंघल, प्रदीप मेहर, गोपाल आर्य, राजेश्वर आदि थे।
दो को नोटिस स्वास्थ्य विभाग ने जांची अल्ट्रासाउंड मशीन की खामियां
RELATED ARTICLES