श्यामपुर। थाना क्षेत्र में घर के बाहर खड़ी मोटसाइकिल चोरी कर ली गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चोर की तलाश शुरू कर दी है। आयुष नेगी निवासी गाजीवाली थाना श्यामपुर ने शिकायत देकर बताया कि एक अप्रैल की रात उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के पास खड़ी की थी। जिसके बाद रात की करीब 12 बजे उसकी मोटरसाइकिल गायब मिली। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि जल्द वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
7.69 ग्राम स्मैक के साथ एक गिफ्तार
पथरी। पुलिस ने स्मैक की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि एसएसआइ यशवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम सुभाषगढ़ जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। संदेह होने पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 7.69 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रोनिक तराजू बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम प्रवेज उर्फ छोटा निवासी ग्राम बोडाहेडी थाना पथरी बताया।
20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक धरा
पथरी। पुलिस ने कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया। थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान एकड़ खुर्द के निकट करनदीप निवासी पथरी रेलवे स्टेशन फॉरेस्ट रेंज को पकड़ा है। तलाशी के दौरान आरोपी युवक से कच्ची शराब बरामद हुई है।
परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया
बहादराबाद। परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने बृहस्पतिवार को वात्सल्य वाटिका बहादराबाद के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ई-रिक्शा समेत 70 से अधिक वाहनों को चेक किया गया। ओवरलोड और अन्य धाराओं में 60 वाहनों के चालान किए गए। बिना डीएल वाहन चलाने, बिना फिटनेस वाहन चलाने, बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने, बिना नंबर प्लेट वाहन चलाने के अधिक मामले सामने आए। प्रवर्तन दल की टीम में उप निरीक्षक परिवहन नरेश नेगी, आनंद अस्वल, शूरवीर कंडवाल, प्रवर्तन सिपाही उत्तम चौहान शामिल रहे।
ग्राम प्रधान के पिता से मारपीट में मुकदमा दर्ज
धनौरी। तेलीवाला गांव में प्रधान के पिता के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मीर आलम निवासी तेलीवाला ने शिकायत में बताया कि मंगलवार को वह गांव में अपने घर पर थे। तभी नवाब उसे घर से बुलाकर शहीद के घर ले गया। जहां आजाद, अरशद, उस्मान, शमीम, आजम, जोनी ने उस पर लाठी डंडो से हमला कर दिया। वह घायल हो गए। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाल भिक्षावृत्ति के खिलाफ चलाया अभियान
हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने ऑपरेशन मुक्ति के तहत रानीपुर क्षेत्र में बाल भिक्षावृत्ति के विरूद्ध अभियान चलाया। अभियान में बच्चों को चिन्हित किया गया है। इन बच्चों का सेक्टर-1 स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश कराया गया। उप निरीक्षक राखी रावत ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर एक माह का अभियान चलाया जा रहा है। हेड कांस्टेबल विनीता सेमवाल, कांस्टेबल पूनम सौरियाल के साथ अभियान चलाया जा रहा है।