काशीपुर। पुलिस ने तीन किलो 710 ग्राम गांजे के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया गया। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अप्रैल की रात कोतवाली पुलिस चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक महिला ग्राम रम्पुरा में गांजा बेचती है। सूचना पर पुलिस ने ग्राम रम्पुरा में छापा मारा। टीम ने एक महिला को उसके घर के पास से गांजा के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में महिला ने अपना नाम पूजा निवासी ग्राम रम्पुरा बताया। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि गांजे की कीमत लगभग एक लाख रुपये है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
5.91 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
खटीमा। झनकईया थाना पुलिस ने 5.91 ग्राम स्मैक के साथ बुधवार को एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उस पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया गया है। झनकईया थाना पुलिस ने बुधवार शाम चेकिंग के दौरान सुरई गेट से लगभग 100 मीटर भीतर जंगल से युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम पकड़िया निवासी इकरार खान बताया। उसके पास से स्मैक बिक्री के 3051 रुपये भी बरामद हुए।