काशीपुर। दुकान से सामान लेने गई एक युवती का कार सवार दो लोगों ने अपहरण करने का प्रयास किया। पुलिस ने घटना के लगभग 12 घंटे में ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली कार्यालय में सीओ क्राइम निहारिका तोमर ने अपहरण के घटनाक्रम का खुलासा किया। बताया कि ग्राम फसियापुरा निवासी तेजपाल ने कोतवाली पुलिस में तहरीर सौंपी थी। बताया कि वह मूल रूप से यूपी जिला रामपुर निवासी है और लगभग तीन साल से ग्राम फसियापुरा में रह रहा है। दो अप्रैल की रात उसकी बेटी दीक्षा दुकान पर सामान लेने गई थी। कार सवार दो युवकों ने उसे जबरन वाहन में बैठा लिया और ले जाने लगे।
बेटी ने अपने पैर कार की खिड़की और स्टेयरिंग पर मारे। इसके चलते कार अनियंत्रित होकर खेत में फंस गई। शोर-शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवती कार से उतर गई। अपहरणकर्ता दोनों कार लेकर मौके से भाग गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीओ ने बताया कि पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी खंगाले और सुरागकशी की। इसके बाद घटना में प्रयुक्त कार के साथ दोनों आरोपियों को अलीगंज रोड स्थित रविंद्र राईस मिल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जसविंदर सिंह और जसपाल सिंह उर्फ मोनू निवासीगण ग्राम अजीतपुर थाना आईटीआई बताया।