नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला की ओर से चारधाम यात्रा मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान नगर पालिका द्वारा अवैध रूप से सड़क पर लगाई गई ठेली-रेहड़ियों को जब्त किया गया है। इससे अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मचा रहा। नगर पालिका परिषद मुनि की रेती की अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने बताया कि जिलाधिकारी टिहरी मयूर दीक्षित ने चारधाम यात्रा मार्ग से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। पालिका की टीम ने ढालवाला में श्रीदेव सुमन पार्क से खारास्रोत तक सड़क के किनारे पसरे अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान कई ठेली, रेहड़ी जब्त की गई।सड़क पर सजी दुकानों का सामान भी जब्त किया गया। लोगों ने सड़क के किनारे अतिक्रमण कर जो रैंप बनाए थे उन्हें ध्वस्त किया गया। बिजली के पोलों पर लगाए गए होर्डिंग्स और बैनर हटाए गए। बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग के किनारे किसी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
अब नालों के ऊपर नहीं सजेगा सामान
नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला क्षेत्र में दुकानदार नालों के ऊपर दुकान का सामान नहीं सजा सकेंगे। नगर पालिका प्रशासन ने सभी दुकानों के आगे लाल निशान लगा दिए हैं। दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वह नालियों के ऊपर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। यदि नालों के ऊपर अतिक्रमण पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। जिन दुकानदारों ने नाले पर अतिक्रमण किया था उन्होंने पालिका प्रशासन से समय मांगा है।
सड़क पर खड़े वाहनों को नहीं हटा पाया प्रशासन
पालिका प्रशासन ने भले ही चारधाम यात्रा मार्ग से ठेली, रेहड़ी को हटाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान की इतिश्री कर दी हो, लेकिन यात्रा मार्ग पर जहां सर्विस सेंटर की दुकानें संचालित हो रही हैं उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। ढालवाला स्टेट बैंक के आसपास कई वाहन पूरे साल सड़क पर ही खड़े रहते हैं लेकिन पालिका प्रशासन इन वाहनों को नहीं हटा पाया।