हल्द्वानी शहर के बाद रामनगर और पीरूमदारा में भी खुलासा हुआ कि वहां भी प्राइवेट स्कूल और पुस्तक विक्रेताओं के बीच गहरी सांठगांठ है। एसडीएम के नेतृत्व में पहुंची शिक्षा विभाग की टीम ने दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदार स्कूलों के तैयार सेट मिले। एसडीएम राहुल शाह ने खंड शिक्षाधिकारी हवलदार प्रसाद को ऐसे स्कूल संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।एसडीएम ने बताया कि स्कूलों की ओर से सीबीएसई मान्यता प्राप्त पुस्तकों के बजाय अन्य महंगी पुस्तकें सुझाई जा रही हैं। विभिन्न स्कूलों की किताबों के सेट बने मिले। गैर-मान्यता प्राप्त पुस्तकों की एक सूची भी बरामद की गई है।
कुछ पुस्तक विक्रेताओं ने स्वीकार किया कि ये पुस्तकें स्कूलों की सिफारिश पर बेची जा रही थीं। इस पर एसडीएम राहुल शाह ने खंड शिक्षा अधिकारी से संबंधित स्कूलों और पुस्तक विक्रेताओं को नोटिस जारी कर आवश्यक कानूनी एवं विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही अभिभावकों से अपील की है कि वे पुस्तकों की खरीद करते समय दुकान से विधिवत बिल, रसीद अवश्य लें। ताकि पारदर्शिता बनी रहे और अधिक मूल्य वसूली से बचा जा सके। यदि किसी अभिभावक से जबरन गैर-मान्यता प्राप्त या महंगी पुस्तकें खरीद के लिए दबाव बनाया जा रहा है तो वह इसकी शिकायत तत्काल प्रशासन से करें। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद और तहसीलदार कुलदीप पांडेय आदि मौजूद रहे।