Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डIG ने की बैठक पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने...

IG ने की बैठक पर्यटन सीजन में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बनेगा मास्टर प्लान

आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने पर्यटन सीजन में कैंची धाम सहित अन्य स्थानों पर जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों और आईआईएम के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जाम की समस्या से निपटने के लिए तीन चरणों में प्लान देने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए काशीपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) से सुझाव भी मांगे। शुक्रवार को एसएसपी के कैंप कार्यालय में हुई बैठक में आईजी ने आईआईएम के अधिकारी को प्रथम चरण में शार्ट टर्म प्लान, द्वितीय चरण में मिडिल टर्म प्लान और तृतीय चरण में लॉग टर्म प्लान बनाने को कहा।

इसके लिए उन्होंने पुलिस और आईआईएम के अधिकारियों को आपस में समन्यवय स्थापित कर धरातल पर सड़क, पार्किंग, शटल सेवा, डायवर्जन और बायपास रोड का भौतिक निरीक्षण करने को कहा। उन्होंने आईआईएम की टीम को जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट और सुझाव प्रस्तुत करने को कहा।आईजी ने सीओ भवाली और प्रभारी निरीक्षक भवाली को यातायात व्यवस्था का भौतिक असर धरातल पर दिखाने के निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा, एसपी नगर प्रकाश चंद्र, सीओ डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी, प्रमोद शाह, आईआईएम के निदेशक डॉ. सोमनाथ चक्रवर्ती, प्रो.देवेंद्र कुमार पाठक, प्रो. अभिषेक श्रीवास्तव, कर्नल एके उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments