Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डरिजल्ट जारी करने की मांग MBPG के दस हजार छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल...

रिजल्ट जारी करने की मांग MBPG के दस हजार छात्र-छात्राओं का परीक्षाफल अटका असमंजस में विद्यार्थी

बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर के 10 हजार छात्र-छात्राओं को परीक्षाफल का इंतजार है। परीक्षा परिणाम नहीं आने से वे असमंजस में हैं। उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय से शीघ्र परीक्षाफल जारी कर राहत देने की मांग की है। ताकि वे अगले सेमेस्टर की तैयारी बिना डरे कर सकें।एमबीपीजी महाविद्यालय में दो दिसंबर 2024 से 15 जनवरी तक बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा हुई थी। विगत वर्ष तक इंटरमीडिएट की परीक्षा होने के बाद ही परीक्षाफल जारी हो जाता था। इस बार अब तक परीक्षाफल जारी नहीं हुआ है। छात्र-छात्राओं का कहना कि अगर मई माह के प्रथम सप्ताह में भी परीक्षाफल जारी होता है तो उनकी मई अंतिम सप्ताह और जून प्रथम सप्ताह में नए सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हो जाएंगी। ऐसे में वे किस हिसाब से परीक्षाओं की तैयारी करें।

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने कुछ समय पूर्व नोटिस जारी किया था कि कोई भी छात्र परीक्षाफल का इंतजार न करें और अगले सेमेस्टर की तैयारी शुरू कर दे। छात्र-छात्राओं का कहना है कि अगर कोई फेल हो जाता है तो उसके अगले सेमेस्टर की तैयारी धरी की धरी रह जाएगी। किसी की बैक आती है तो उसे दोबारा आवेदन कर बैक परीक्षा पास करनी होगी। ऐसे में छात्र-छात्राएं असमंजस में हैं। उन्होंने शीघ्र कुमाऊं विश्वविद्यालय से परीक्षाफल जारी करने की मांग की है। परीक्षाफल आने का इंतजार किया जा रहा है। परीक्षाफल आने के डर से छात्र-छात्राएं घबराएं नहीं अगले सेमेस्टर की तैयारी शुरू कर दें। – बीआर पंत, परीक्षा प्रभारी, एमबीपीजी महाविद्यालय हल्द्वानी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments