गरुड़ (बागेश्वर)। क्षेत्र के अमोली स्थित हरज्यू मंदिर में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन शुरू हो गया है। पहले दिन श्रद्धालुओं ने मंदिर से बैजनाथ धाम तक भव्य कलश यात्रा निकाली। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने शिरकत की। कार्यक्रम का पारायण छह अप्रैल को होगा। शुक्रवार को पारंपरिक परिधान में सजधज कर महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया। ढोल, नगाड़े की थाप पर यात्रा को बैजनाथ धाम पहुंची। बाहर से आए सैलानियों ने भी कलश यात्रा में शामिल होकर महिलाओं के साथ भजनों पर नृत्य किया। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. हेम चंद्र दुबे ने बताया कि हरज्यू मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। रोजाना भजन-कीर्तन भी होंगे। अनुष्ठान के समापन दिवस पर हवन-यज्ञ और भंडारा कराया जाएगा। इस मौके पर जीवन चंद्र दुबे, डीएस नेगी, रमेश पांंडेय, पूर्णानंद दुबे, सुरेश खोलिया, रमेश खोलिया, प्रकाश दुबे, अशोक जोशी आदि मौजूद रहे।
अमोली से बैजनाथ धाम तक निकाली कलश यात्रा
RELATED ARTICLES