Sunday, November 9, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डपरिवहन विभाग ने NHAI को भेजा पत्र चार जिलों में यात्रा मार्गों...

परिवहन विभाग ने NHAI को भेजा पत्र चार जिलों में यात्रा मार्गों पर 544 दुर्घटना संभावित स्थल

उत्तराखंड के चार जिलों में चारधाम यात्रा मार्गों पर 544 ऐसे स्थल चिह्नित किए गए हैं, जो दुर्घटना संभावित हैं। इन क्षेत्रों के तत्काल उपचार के लिए परिवहन मुख्यालय ने एनएचएआई, बीआरओ और लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा है। जल्द सभी उपचार कर रिपोर्ट भी मांगी है। चारधाम यात्रा को सुगम और दुर्घटना रहित बनाने के लिए देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले की सड़क सुरक्षा समितियों को सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए थे।

इन समितियों ने ऐसे 544 दुर्घटना संभावित क्षेत्र चिह्नित किए हैं, जहां सुधारीकरण की जरूरत है। रिपोर्ट में हरिद्वार में 38, चमोली में 65, टिहरी में 297, देहरादून के विकासनगर व ऋषिकेश में 144 दुर्घटना संभावित क्षेत्र बताए गए हैं।इन मार्गों पर ट्रैफिक कामिंग उपाय, रम्बल स्टि्रप, सूचना पट्ट, मार्ग पर गड्ढ़े, शेवरॉन बोर्ड, अनाधिकृत मीडियन खुले होने, ब्लाइंड कर्व, क्रैश बैरियर, रोड मार्किंग, रिफ्लेक्टर, मार्ग पर मलबा हटाने के सुझाव दिए गए हैं। संबंधित विभाग यह काम निर्धारित समयसीमा के भीतर करेंगे। चारधाम यात्रा मार्गों पर सफर को सुरक्षित बनाएंगे। पौड़ी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी को भी रिपोर्ट जल्द भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

किस जिले में किस मार्ग पर कितने चिह्नित स्थल
हरिद्वार : दिल्ली-हरिद्वार-ऋषिकेश एनएच 334, पर 23, नजीबाबाद-हरिद्वार एनएच-34 पर 04, बहादराबाद-धनौरी-गागलहेड़ी एसएच-68 पर 11 स्थल।
चमोली : कमेड़ा से चमोली एनएच पर 15, चमोली से हेलंग एनएच पर 21, हेलंग से हनुमानचट्टी एनएच पर 12 स्थल।
टिहरी : मुनिकीरेती-कीर्तिनगर एनएच-7 पर 79, सुवाखोली-नगुण एनएच-30 पर 13, मुनिकीरेती-आगराखाल-चंबा-कमांद-नगुण एनएच-34 पर 20, चबाड़गांव से केमुंडाखाल एनएच-15 पर 27, घनसाली से केमुंडाखाल एनएच-15 पर 20, घनसाली से चिरबटिया एनएच-15 पर 15, लाटा से बुढ़ाकेदार एनएच-73 पर 15, सेंदुल-रजाखेत-घनसाली एनएच-69 पर 47, पीपलडाली-रजाखेत ग्रामीण मार्ग पर 17, रजाखेत-मदननेगी-मोटणा-लम्बगांव एनएच-15 पर 29, संतुरादेवी-कैम्प्टी-यमुनापुल एनएच-707ए पर 09, यमुनापुल-नैनबाग-दियाड़ी एनएच-707ए पर 06 स्थल।
देहरादून : बाडवाला-जुड्डो-यमुनाब्रिज मार्ग पर 38, श्यामपुर-गुमानीवाला-नटराज चौक मार्ग एसएच पर 35, नटराज चौक-रानीपोखरी-डोईवाला मार्ग पर 21, नेपालीफार्म-श्यामपुर-आईडीपीएल-ऋषिकेश मार्ग पर 50 स्थल।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments