चकराता। लाखामंडल में बनकर तैयार म्यूजियम को खोलने की मांग शिव मंदिर समिति ने की है। समिति की ओर से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग(एएसआई) को पत्र लिखकर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की मांग भी की है। साथ ही समिति ने यह चेतावनी भी दी कि यदि 30 अप्रैल तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करेंगे। शिव मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि दो साल पहले मंदिर परिसर में लाखों रुपये की लागत से म्यूजियम का निर्माण कराया गया था। लेकिन अभी तक उसमें मूर्ति नहीं रखी गई हैं। पत्र भेजने वालों में मंदिर समिति के अध्यक्ष सुशील गौड़, बाबू राम शर्मा शामिल रहे।
लाखामंडल में बने म्यूजियम को शीघ्र खोले एएसआई
RELATED ARTICLES