पर्वतीय जिलों तक मादक पदार्थ पहुंचाने वाले नानकमत्ता के कुख्यात नशा तस्कर बूटा सिंह को पुलिस ने रविवार शाम 80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ नानकमत्ता के अलावा लोहाघाट थाने में भी एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं में आठ केस दर्ज हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिले में नशे के विरुद्ध व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस ने नशा तस्कर ग्राम हरैया बिचई, नानकमत्ता निवासी बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया।एसएसपी डाॅ. मिश्रा ने बताया कि रविवार रात पुलिस टीम ग्राम बिचई में गश्त कर रही थी। तभी नशा तस्कर चमकौर उर्फ चमकी के पार्टनर बूटा सिंह के अपने गांव में आने की सूचना मिली। इस पर टीम ने घेरकर बूटा सिंह को पकड़ लिया। उसके पास से 80 ग्राम स्मैक मिली। उसने बताया कि पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए वह राजस्थान भाग गया था। कुछ दिन पहले ही आया था।
तस्कर की अवैध संपत्ति की होगी जांच
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि तस्कर से पर्वतीय जिलों के नशा तस्करों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। उनके विरुद्ध शीघ्र कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त की नशा बेचकर अर्जित की गई अवैध संपत्ति की भी जांच की जा रही है।