Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधफर्जी प्रमाणपत्र से भूमि बिक्री मामले में जांच के निर्देश

फर्जी प्रमाणपत्र से भूमि बिक्री मामले में जांच के निर्देश

हल्द्वानी। आयुक्त दीपक रावत ने रामनगर के पीरूमदारा क्षेत्र से संबंधित भूमि विवाद के मामले को गंभीरता से लिया है। अमर उजाला में छपी खबर का संज्ञान लेकर उन्होंने फर्जी प्रमाणपत्रों के माध्यम से विदेश में निवास कर रहे एक परिवार की संपत्ति को बेचने में जांच का निर्देश दिया है।आयुक्त ने नैनीताल की डीएम को मामले की जांच के लिए समिति गठित करने को कहा है। साथ ही निर्देश दिया है कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए। आयुक्त ने जनसुनवाई में आए विभिन्न मामलों को भी सुना। इनमें भूमि पर अवैध कब्जा, पैतृक संपत्ति में नाम दर्ज कराने तथा ब्याज पर ली गई राशि से जुड़े विवाद शामिल रहे।

जनसुनवाई में दुबई (यूएई) निवासी एक महिला ने शिकायत की कि हल्द्वानी के करायल में स्थित उनकी 2959 वर्ग फीट भूमि पर नया बाजार, पिथौरागढ़ के एक व्यक्ति द्वारा कब्जा किया गया है। उन्होंने भूमि को कब्जा मुक्त कराने का अनुरोध किया। आयुक्त ने उपजिलाधिकारी हल्द्वानी को तथ्यों की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके। एक अन्य मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने एक लाख रुपये की राशि ब्याज पर ली थी, जिसे उसने मूलधन सहित चुका दिया है। इसके बावजूद ऋणदाता अब भी अतिरिक्त राशि की मांग कर रहा है। इस पर आयुक्त ने सभी संबंधित पक्षों को आगामी जनसुनवाई में तलब करने के निर्देश दिए, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments