हल्द्वानी/गौलापार। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए बालिकाओं के बाद बालकों का ट्रायल शुरू हो गया है। सोमवार को आठ साल से 14 साल तक के बालकों का ट्रायल लिया गया। इसमें हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-एक से 51 बच्चों ने प्रतिभाग किया। शिक्षा व खेल विभाग की ओर से मिनी स्टेडियम में सुबह 10 बजे से ट्रायल प्रक्रिया शुरू हुई। हल्द्वानी शहर के स्कूलों से 117 बालकों ने पंजीकरण कराया है। ट्रायल के दौरान प्रतिभागियों का बैटरी टेस्ट लिया गया। इसी क्रम में 600 मीटर दौड़, 30 मीटर फ्लाइंग रन, फॉरवर्ड बैंड रीच आदि खेलों का ट्रायल लिया गया।
इस दौरान ब्लॉक खेल समन्वयक माध्यमिक शिक्षा हरीश उपाध्याय ने बताया कि मंगलवार को वार्ड-31 से 60 तक के बालकों का ट्रायल लिया जाएगा। 1500 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति के लिए जिलेभर से 150-150 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाना है। ट्रायल के दौरान जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल आदि मौजूद थे। उधर, गौलापार के लाखनमंडी इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं का चयन ट्रायल लिया गया। बालिका वर्ग में न्याय पंचायत लाखनमंडी के 10 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। इससे पूर्व ट्रायल का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य अवतार सिंह ने किया। यहां ध्यान सिंह मेहता, उमा कार्की, पूर्णिमा कांडपाल, जानकी डालाकोटी, मोहन सिंह बर्गली आदि रहे।