हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्र में युवती से छेड़खानी करने के बाद उसके और भाई के साथ मारपीट कर दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।रावली महदूद के एक युवक ने शिकायत देकर बताया कि चार अप्रैल की रात को वह अपनी बहन को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। राहुल, मोहित व एक अन्य युवक निवासी रावली महदूद रविदास मंदिर के पीछे आ गए। तीनों ने उसकी बहन के साथ छेड़खानी कर दी। इसके बाद तीनों ने मिलकर उसकी बहन और उससे मारपीट कर दी।
दोनों भागकर अपनी दुकान में चले गए। जहां 10 से 15 लोगों ने आकर ईट-पत्थर फेंकने शुरु कर दिए। आरोप है कि पड़ोसी दुकानदार के विरोध करने पर राहुल, मोहित ने उसे भी गोली मार देने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी भाग निकले। जिसके बाद इस मामले में अब पुलिस को शिकायत दी गई। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।