हल्द्वानी। कुमाऊं बैडमिंटन एकेडमी में कुमाऊं स्प्रिंग शटल कप बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में अमर उजाला मीडिया सहयोगी है।जज फार्म स्थित एकेडमी में मंगलवार को तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ अर्जुन अवॉर्ड विजेता पैरा ओलंपियन मनोज सरकार व इनकम टैक्स कमिश्नर नरेंद्र सिंह जंगपांगी ने किया। अंडर 11 बालक वर्ग में वेदप्रकाश रावत, नितांत गोपाल रावत, प्रबल वर्मा और कनिष्क कर्नाटक सेमीफाइनल में पहुंचे। बालिका वर्ग में अक्षिता पाल और हितेशी सुयाल ने फाइनल में जगह बनाई।
अंडर 15 बालक वर्ग में प्रभु ध्यानी, सुभादित्य पाठक, आदित्य पुंडीर और यथार्थ किरौला ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर 15 बालिका वर्ग में जानवी, नव्या, अनुसूया भंडारी, आन्या उपाध्याय ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता की ऑर्गेनाइजिंग सेकेट्री जिज्ञासु पंत, चीफ रेफरी डॉ. मानस साह और डिप्टी रेफरी पवन गुप्ता हैं। कार्यक्रम का संचालन हिमानी बिष्ट ने किया। इस अवसर एक्शन टेसा के महाप्रबंधक रघुवंश कुमार, सहायक महाप्रबंधक दीपांशु शांडिल्य, सहायक प्रबंधक शक्ति सिंह, आयुष त्यागी, शुभांगी शांडिल्य, कुमाऊं बैडमिंटन एकेडमी की संस्थापक विनीता जिज्ञासु पंत, सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य प्रविंद्र रौतेला, एसके बैडमिंटन के संस्थापक भरत दास, नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश बिष्ट, सचिव नरेंद्र भुटियानी, अरविंद पांडे, बलजीत सिंह आदि थे।