ग्राम दसऊ में छतरधारी चालदा महासू महाराज का बिस्सू पर्व 12 अप्रैल को आयोजित होगा। पशगांव स्थित मंदिर परिसर में बैठक कर यह निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि ग्राम हाजा, कितरोली व डाढवा के निवासी परंपरागत फुलियात का प्रदर्शन करेंगे। बिस्सू पर्व के लिए बुधवार को खत पशगांव-दसऊ व कर्मचारी विकास समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें कहा गया कि खत पशगांव के लोग गाजे-बाजे के साथ चालदा महाराज मंदिर के प्रांगण में प्रस्तुति देंगे।पारंपरिक वेशभूषा में कलाकार व ग्रामीण लोक संस्कृति पर आधारित हारूल, जैंता, रासौ आदि नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। जौनसार बावर का लोकप्रिय नृत्य घुंडियां रासौ विशेष परिधान जुड्डे से प्रस्तुत किया जाएगा। इसकी फोटोग्राफी ड्रोन से कराने का निर्णय लिया गया है। बैठक में कर्मचारी विकास समिति खत पशगांव ने ग्यारह लाख का चेक समिति को सौंपा। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष जगत सिंह चौहान, खत स्याणा शूरवीर सिंह चौहन, माबर सिंह तोमर, टीकम सिंह आदि माैजूद रहे।
दसऊ में बिस्सू पर्व के भव्य आयोजन की रूपरेखा हुई तैयार
RELATED ARTICLES