रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के दक्षिणी जसपुर रेंज के मालधन क्षेत्र में लकड़ी तस्करों आैर कोसी नदी में खनन माफिया ने वन कर्मियों पर पथराव कर हमला कर दिया। दोनों मामलों में विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। लकड़ी तस्कर और खनन माफिया को खाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ही लेकर भागना पड़ा। कुंडा थाने में चार लकड़ी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जबकि बन्नाखेड़ा वन चौकी में वनकर्मियों ने तहरीर दी है। एसडीओ जसपुर संदीप गिरी ने बताया कि सोमवार रात की करीब 9:30 बजे वन सुरक्षा बल और वन कर्मियों की टीम तुमड़िया मुख्य नहर भवानीपुर शिवराजपुर मिलान पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक खैर की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टीम ने रोक लिया। चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पलट दिया और भागने लगा। वन कर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।इसी समय लकड़ी तस्कर के साथी आए और उन्होंने टीम पर हमला कर दिया। इसके साथ ही मारपीट आैर पथराव भी किया। दक्षिणी जसपुर के रेंजर डीएन सुनाल ने कुंडा थाना ऊधमसिंह नगर में आरोपी अनूप, सतनाम सिंह, मुकेश आदि के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 115, 126 (2), 132, 352 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसडीओ ने बताया कि पकड़ी गई खैर की लकड़ी दक्षिणी जसपुर में वन निगम की लॉट से लाई जा रही थी। इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को वन कर्मियों की टीम रामनगर रेंज के कोसी नदी में बंजारी प्रथम और द्वितीय गेट पर चेकिंग कर रही थी। इसी समय गोबरा गांव के पास दो ट्रैक्टर-ट्रॉली से अवैध उपखनिज भरकर माफिया ला रहा था। इस पर वन कर्मियों ने दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली रोक ली। इसी समय कई खनन माफिया मौके पर पहुंचे और वनकर्मियों के साथ मारपीट की। विरोध करने पर माफिया पथराव कर दोनों ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। सूचना पर एसडीओ रामनगर, रेंजर रामनगर जेपी डिमरी आदि मौके पर पहुंचे।एसडीओ रामनगर मनीष जोशी ने बताया कि आरोपियों ने वन दरोगा जगजीत सिंह, वन आरक्षी विमल चौधरी, सुरेंद्र राणा, आशुतोष के साथ मारपीट की। इस मामले में बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी में तहरीर दी गई है। दूसरी ओर, बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।