पहाड़ों में अप्रैल का मौसम कुछ वर्ष पूर्व तक सबसे सुहावना होता था लेकिन इस बार दिनभर धुंध छाई रहती है। गर्मी भी पहले से ज्यादा है जो तापमान अब से 20 दिन बाद होना था वह अभी पहुंच गया है। जाड़ों में गर्मी ज्यादा और वर्षा कम होने की वजह से ये हालात बने हैं। आगे भी पहाड़ों में धुंध छाए रहने के आसार हैं। अप्रैल में बसंत ऋतु का मौसम पहाड़ों में सबसे सुहावना होता था। इन दिनों न ज्यादा सर्दी होती थी न गर्मी और साफ खुला, नीला आकाश नजर आता था। लेकिन इस वर्ष स्थितियां कुछ अजीब सी हैं। गर्मी अपेक्षा से ज्यादा है और दिन भर धुंध रहती है।
आर्य भट्ट शोध एवं प्रेक्षण विज्ञान संस्थान, एरीज, के मौसम विज्ञानी नरेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष जाड़ों में वर्षा न होने और तापमान लगातार ज्यादा बने रहने की वजह से हिमालय की तलहटी से वाष्प ऊपर उठ रही है जो धुंध के रूप में फैल रही है। अभी यह स्थिति 2000 मीटर की ऊंचाई तक है, अगले वर्ष इससे ज्यादा ऊपर जा सकती है। उन्होंने बताया कि ये हालात बने रहने के आसार हैं और जो गर्मी तीन सप्ताह बाद होनी थी वो अभी से पड़ने लगी है। उन्होंने कहा कि मई जून में मैदान के साथ ही पहाड़ों में भी गर्मी झुलसाएगी।