बलिदानी सैनिक की पत्नी और बच्चों के साथ उनके पड़ोसी ने मारपीट की। आरोप है कि वह कई बार आपसी विवाद के चलते घर में घुसा और उनके व उनकी बेटी के साथ छेड़खानी भी की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पड़ोसी और उसकी दो बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पति भारतीय थल सेना में सैनिक थे। वह 18 साल पहले बलिदान हो गए। उनका पड़ोसी उनसे रंजिश रखता है। उससे सुरक्षा की दृष्टि से महिला ने अपने घर पर एक टिनशेड लगवाया है, लेकिन पड़ोसी उनके इस टिनशेड को तोड़ना चाहता है। गत तीन मार्च को उसने महिला के बेटे को धमकाया और टिनशेड तोड़ने के लिए कहा।
इस दौरान महिला भी वहां आ गई और उसने उनसे भी मारपीट की। आरोप है कि पड़ोसी ने उन्हें गलत नीयत से छुआ और गाली गलौज की। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया तो पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।इसके एक महीने बाद चार अप्रैल को पड़ोसी अपनी दो बहनों के साथ महिला के घर में घुस आया। वहां उसने परिवार के साथ मारपीट की। यही नहीं आरोपी ने उनकी बेटी के साथ भी छेड़खानी की। उसने धमकी दी कि उसका मामा उत्तराखंड पुलिस में है। ऐसे में पुलिस पहले उसकी बात ही सुनेगी। महिला के अनुसार यह सारी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।एसएचओ पटेलनगर हरिओम राज चौहान ने बताया कि इस मामले में महिला के पड़ोसी और उसकी दो बहनों के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।