मंदिर श्री महादेव जी गौतमाश्रम गंगभेवा बावड़ी परिसर में रविवार (आज) से चार दिवसीय प्रसिद्ध बैसाखी मेले का आगाज होगा। शनिवार को दोपहर से व्यापारी मेले में दुकानें लगाने शुरू कर दिए थे। शाम तक परिसर में झूले लगाने का कार्य जारी था। मेला मिट्टी के बर्तनों और कृषि औजारों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पछवादून के साथ हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों से बड़ी संख्या लोग पहुंचते हैं। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रविंद्र चौहान ने बताया कि दुकान लगाने के लिए व्यापारियों को जगह का आवंटन कर दिया गया था। दोपहर में दुकानें सजनी शुरू हो गई थीं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 10 बजे मेला शुरू होगा। मेला क्षेत्र में जुआ और शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। जुआ खेलते, शराब पीते या नशे की हालत में पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
परिसर में लगे झूले बैसाखी मेले के लिए सजीं दुकानें
RELATED ARTICLES