Sunday, December 21, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डआने से पहले जरूर पढ़ लें ये रूट प्लान हरिद्वार में भारी...

आने से पहले जरूर पढ़ लें ये रूट प्लान हरिद्वार में भारी वाहनों की एंट्री पर बैन

पुलिस ने वैशाखी स्नान पर्व के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया है। शहर में शनिवार की रात 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित हो गया है। स्नान संपन्न होने तक भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रूट और पार्किंग स्थल तय करते हुए प्लान का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा ने बताया कि प्लान जारी कर सभी प्वाइंटों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

वाहनों के लिए ये रहेगी व्यवस्था
दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होकर अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में भेजे जाएंगे।
अत्यधिक दबाव होने पर नारसन, मंगलौर, नगला इमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर, एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन पुलिया से बैरागी कैम्प पार्किंग में भेजे जाएंगे।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से आने वाले वाहनों का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक एनएच 344 होते हुए सहारनपुर बाईपास, छुटमलपुर बाईपास, बिहारीगढ़, मोहंड देहरादून, ऋषिकेश से आएंगे।
दिल्ली मेरठ से आने वाले वाहनों का यातायात का दबाव बढ़ने पर नजीबाबाद जाने वाले वाहनों को मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, नगलाइमरती, लक्सर, बालावाली, बिजनौर, नजीबाबाद से भेजे जाएंगे।
मुरादाबाद, नजीबाबाद से देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौकी, चंडी चौक से दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू पार्किंग में भेजे जाएंगे।
बड़े वाहनों को नजीबाबाद, चिड़ियापुर, श्यामपुर, 4.2 डायवर्ट किया जाएगा और गौरीशंकर नीलधारा में पार्क कराया जाएगा।
देहरादून, ऋषिकेश से आने वाले वाहन नेपालीफार्म, रायवाला से होकर हरिद्वार आएंगे और लालजीवाला, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे।
देहरादून, ऋषिकेश से गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ से मेरठ-दिल्ली जाने वाले वाहनों को नेपालीफार्म, रायवाला चंडी चौक से एनएच 344 से मेरठ, दिल्ली भेजा जाएंगे। नजीबाबाद जाने वाले नेपालीफार्म, रायवाला, चंडी चौक, चंडी चौक होते हुए श्यामपुर से नजीबाबाद जाएंगे।
ऑटो विक्रमों के लिए किया जाएगा डायवर्जन
यातायात का दबाव बढ़ने पर देहरादून/ऋषिकेश/रायवाला की तरफ से आने वाले ऑटो, विक्रम को फोरलेन जयराम मोड़ तक ही आने दिया जाएगा। जयराम मोड़ से आगे नहीं जाएंगे। सवारी उतारकर यहीं से वापस होंगे।
पुल जटवाड़ा, ज्वालापुर से आने वाले रानीपुर मोड, देवपुरा होते हुए बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चौक की ओर भेजते हुए कनखल की तरफ और ज्वालापुर की तरफ जाने वाले मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड से बीएचईएल व ज्वालापुर जा सकेंगे।
बीएचईएल की तरफ से आने वाले विक्रम/ऑटो रिक्शा भगत सिंह चौक होते हुए टिबडी फाटक, पुराना रानीपुर मोड़, देवपुरा होते हुए बस अड्डा, रेलवे स्टेशन शिवमूर्ति तिराह से डायवर्जन यू-टर्न तुलसी चौक की ओर करते हुए कनखल जाएंगे।
ज्वालापुर की तरफ जाने वाले मायापुर फायर सर्विस से देवपुरा चौक होते हुए रानीपुर मोड़ से बीएचईएल व ज्वालापुर जा सकेंगे।
ललतारो पुल से शिवमूर्ति तक सभी प्रकार के वाहनों विक्रम/ऑटो रिक्शा/टैक्सी का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments