खटीमा। एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने 118 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।एएसपी स्वप्न किशोर सिंह व सीओ आरबी चमोला के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ (एंटी नारकोटिक्स) कुमाऊं यूनिट पावन स्वरूप के नेतृत्व में बीती शुक्रवार देर शाम को खटीमा के पहेनिया चौराहे के पास बाइक सवार एक युवक को जांच के लिए रोका। तलाशी में उसके कब्जे से 118 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सोनू राणा निवासी गुरुखेड़ा बताया। उसने बताया कि वह हेरोइन नानकमत्ता से लेकर आया था, जिसको बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचने ले जा रहा था।एसटीएफ टीम को पूछताछ में अन्य ड्रग्स तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पकड़े गए आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने कहा कि ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।