प्रथम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार देर रात तक पोलिंग पार्टियों के बिगवाड़ा मंडी स्थित बने स्ट्रांग रूम में पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। यहां बने प्रत्येक टेबल पर पीठासीन की डायरी से पड़े मतों का मिलान कर सभी ईवीएम को त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरे में विधानसभा क्षेत्रवार सुरक्षित रखा गया। शुक्रवार शाम पांच बजे मतदान समाप्त होते ही पोलिंग पार्टियां ईवीएम सहित सभी पपत्रों को सुरक्षित रखकर अपने निर्धारित वाहनों से स्ट्रांग रूम की ओर रवाना हुईं। सबसे पहले किच्छा की बूथ नंबर 113 की पोलिंग पार्टी बिगवाड़ा पहुंची।
यहां संबंधित विधानसभा के केंद्रवार बने टेबल पर ईवीएम और सभी पपत्रों का मिलान करते हुए स्ट्रांग रूम में ईवीएम को सुरक्षित रख दिया गया। इसके बाद एक-एक कर पोलिंग पार्टियां आती गईं। यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। शाम साढ़े सात बजे के बाद टेबल पर पोलिंग पार्टियों की भीड़ लग गई। कई पोलिंग पार्टियां मंडी परिसर में अपने पपत्रों का मिलान भी करती दिखीं। उधर स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस, पीएसी व अर्द्धसैनिक बलों की सुरक्षा व्यवस्था लगा दी गई तो सीसीटीवी कैमरों से पल-पल की निगहबानी की जा रही है।