Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डमहंगाई की मार: बिजली, गैस और ईंधन की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस...

महंगाई की मार: बिजली, गैस और ईंधन की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

देहरादून, 12 अप्रैल।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री नवीन जोशी ने उत्तराखंड में बिजली दरों में 5.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी को आम जनता के हितों के खिलाफ बताते हुए इसे जनविरोधी फैसला करार दिया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की नीतियाँ सीधे तौर पर मध्यम वर्ग और गरीब तबके की जेब पर डाका डालने का काम कर रही हैं।

श्री जोशी ने बताया कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग द्वारा बिजली दरों में की गई हालिया वृद्धि के चलते घरेलू उपभोक्ताओं का मासिक बिजली बिल 25 से 160 रुपये तक बढ़ गया है, जिससे आम आदमी की आर्थिक स्थिति और अधिक जर्जर हो गई है।

उन्होंने आगे कहा कि राज्य में बिजली दरों की वृद्धि के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है, जिससे गृहणियों की कमर टूट गई है। इतना ही नहीं, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें भी लगातार ऊंचाई पर बनी हुई हैं, जिसके कारण न केवल परिवहन महंगा हुआ है, बल्कि इसका सीधा असर बाजार में महंगाई पर पड़ा है, जो अब तेज़ी से बढ़ती जा रही है।

श्री जोशी ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,

“जब देश और राज्य में बेरोज़गारी बढ़ रही है, आमदनी घट रही है, ऐसे समय में सरकार लगातार ऐसे निर्णय ले रही है जो जनता को संकट में डाल रहे हैं। भाजपा सरकार आम जनमानस की परेशानियों से पूरी तरह बेखबर हो गई है।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार से यह मांग करती है कि बिजली, रसोई गैस, पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में की गई वृद्धि को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। यदि सरकार ने जनता के हित में यह निर्णय नहीं लिया, तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करने को मजबूर होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments