Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डकाठगोदाम डिपो में बस चालक ने लिपिकों से की अभद्रता व गालीगलौज

काठगोदाम डिपो में बस चालक ने लिपिकों से की अभद्रता व गालीगलौज

हल्द्वानी। काठगोदाम डिपो में अनुबंधित सीएनजी बस के चालक ने लिपिकों से अभद्रता कर दी। चालक ने समय संचालन कक्ष में तैनात कर्मचारियों से गालीगलौज कर विभागीय कार्य में बाधा भी पहुंचाई। इसे लेकर डिपो परिसर में काफी देर तक हंगामा होता रहा और सभी अनुभागों में कामकाज ठप हो गया। गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने प्रबंधन को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है।गुरुग्राम रूट पर चलने वाली अनुबंधित बस के चालक ने सोमवार को काठगोदाम डिपो पहुंचकर हंगामा काटा। वह रूट पर बस भेजने को लेकर टाइम ऑफिस में तैनात लिपिकों से भिड़ गया। आरोप है कि उसने वहां तैनात लिपिकों व परिचालकों से गालीगलौज और अभद्रता की।

काफी देर तक हंगामा चलता रहा। इस बीच स्टेशन इंचार्ज लाल कुमार भी वहां पहुंच गए। चालक ने उनके सामने भी अभद्रता की। बाद में मामला शांत होने पर रोडवेज कर्मचारियों की ओर से प्रबंधन को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायती पत्र सौंपा गया है।काठगोदाम डिपो के इंचार्ज लाल कुमार ने बताया कि अनुबंधित बस स्वामी ने सीएनजी लीक होने की जानकारी दी थी। बताया कि इस कारण बस उपलब्ध नहीं होगी लेकिन इसके घंटेभर बाद ही बस चालक डिपो पहुंच गया और हंगामा करने लगा। कर्मचारियों की ओर से मिले शिकायती पत्र पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए सहायक महाप्रबंधक को भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments