हल्द्वानी। शहर में अवैध रूप से संचालित चार और मदरसों को भी सोमवार को जिला प्रशासन ने सील कर दिया। दो दिन में हल्द्वानी में चिह्नित कुल 18 मदरसों पर कार्रवाई हुई। पिछले दिनों कालाढूंगी के तीन मदरसों की भी बंदी का काम हुआ था। कुल 21 मदरसों की रिपोर्ट देर शाम शासन को भेज दी गई।प्रशासन ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में 18 अवैध मदरसे चिह्नित किए थे। रविवार से इन पर कार्रवाई शुरू की गई तो पहले ही दिन 13 को सील कर दिया था। एक मदरसे में गोदाम चलता हुआ पाया गया था। गोदाम मालिक ने बताया कि पहले कभी इस भवन में मदरसा चलता था, मगर काफी समय से गोदाम के रूप में ही इस्तेमाल हो रहा है।
इस पर गोदाम स्वामी से लिखवा लिया गया कि भविष्य में भी कभी मदरसा संचालित नहीं किया जाएगा। सोमवार को एडीएम विवेक कुमार राय के नेतृत्व में प्रशासन की टीम पुलिस बल को लेकर पहुंची और चारों मदरसों को सील किया।एडीएम ने बताया कि सील किए गए सभी 17 मदरसे बिना पंजीकरण व मान्यता के अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे। गोदाम वाले पूर्व मदरसे का भी पंजीकरण नहीं था। संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रकाश चंद्र, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, रेखा कोहली, पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कुलदीप पांडे व जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।