पाबौ में सीमेंट से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर 50 मीटर खाई में जा गिरा। ट्रक हादसे में चालक घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने घायल चालक का रेस्क्यू कर सीएचसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल पौड़ी के लिए रेफर कर दिया है।पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि एक सीमेंट से लदा ट्रक कोटद्वार से पाबौ स्थित पीपलघाट के लिए चला था। इस दौरान पाबौ में अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रक खाई में गिर गया।
हादसे की स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर चालक का रेस्क्यू कर खाई से सुरक्षित बाहर निकाला। चालक सुदामा सिंह (32) पुत्र कुंवर सिंह निवासी आमसौड़, दुगड्डा, पौड़ी गढ़वाल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया गया। जहां से उसे चिकित्सकों ने जिला अस्पताल पौड़ी के लिए रेफर कर दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि घायल चालक खतरे से बाहर है। बताया कि पूछताछ में चालक ने बताया कि ट्रक फट्टा टूटने की वजह से यह हादसा हुआ।