Tuesday, September 23, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डडिप्रेशन में होने की बात आ रही सामने झारखंड के छात्र ने...

डिप्रेशन में होने की बात आ रही सामने झारखंड के छात्र ने देहरादून में खुद को मारी गोली हालत गंभीर

राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। झारखंड के रामगढ़ जिले के रहने वाले 20 वर्षीय छात्र शशि शेखर यादव ने खुद को अवैध पिस्तौल से गोली मार ली। शशि, एक इंस्टीट्यूट में बीएससी एग्रीकल्चर के द्वितीय वर्ष का छात्र है और प्रेमनगर के कोटला संतोर में दो अन्य साथियों के साथ किराए के मकान में रहता था। गोली सिर में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

प्रेमनगर थाना अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि घटना के समय शशि अपने कमरे में अकेला था। उसके एक साथी हाल ही में बिहार गया था, जबकि दूसरा उस समय घर से बाहर था। शाम को गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग शशि के कमरे में पहुंचे, जहां उसे लहूलुहान हालत में पाया गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके से एक अवैध पिस्तौल बरामद की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।शशि के साथियों से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि वह कुछ समय से डिप्रेशन में था। हालांकि, उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसका सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस शशि के परिजनों से संपर्क कर रही है और उसके मोबाइल व अन्य सामान की जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments